4 Line Shayari On Life in Hindi: नमस्ते दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी नई पोस्ट में। दोस्तों जैसा की आप सभी लोग जानते हो कि अपने जीवन में हर इंसान सक्सेसफुल बनना चाहता है और हर कोई कामयाब होने के लिए मेहनत भी करता है लेकिन कई बार जब हमें रिजल्ट्स नहीं दीखते तब हम डेमोटिवटेड हो हो जाते है। दोस्तों अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो आज हम आपके लिए लाये है 4 Line Shayari On Life in Hindi.
दोस्तों आप इन शायरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हो और अगर आप इसी तरह की Struggle Motivational Quotes in Hindi रोज़ाना पढ़ना चाहते हो तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हो। जिससे की आपको हमारी नई पोस्ट पढ़ने में कोई परेशानी नहीं होगी।
Best 4 Line Shayari On Life in Hindi
चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है।
समंदर न सही पर एक नदी तो होनी चाहिए,
तेरे शहर में ज़िंदगी कहीं तो होनी चाहिए।
Also read: Best Sad Quotes in Hindi
सिर्फ तक़लीफो को ताकते रहोगे
या खुशियों की और भागना शुरु करोगे
ज़िंदगी का तज़ुर्बा इतना तो होना चाहिए ,
कि वक़्त कैसा भी आयेआपको बिताना आना चाहिए
आप बचपन में नहीं जा सकते
मगर दिल को तो बच्चा कर ही सकते हो
जीने को ज़िंदगी मिली थी ,
आप है कि आंसू पीने में गुज़ार रहे हो
बातें जब घर कर जाती है ,
रिश्तो को बेघर कर जाती है
Shayari On Life in Hindi
ज़िंदगी है तो काटे चुभेंगे ही ,
मौत होती तो पता तक ना लगता
आप को देख कर यह निगाह रुक जाएगी
ख़ामोशी अब हर बात कह जाएगी
पढ़ लो अब इन आँखों में अपनी मोहब्बत
कसम से सारी कायनात इसे सुनने को थम जाएगी।
इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है;
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है;
महबूब आये या न आये;
पर तारे गिनने का तो हिसाब आ ही जाता है!
रूठी हो अगर ज़िंदगी तो मना लेंगे हम
मिले जो गम अगर वो भी सह लेंगे हम
बस आप रहना हमेशा साथ हमारे तो
निकलते हुए आँसुओं में भी मुस्कुरा लेंगे हम।
बगैर जाने-पहचाने इक़रार ना कीजिये;
मुस्कुरा कर यूँ दिलों को बेक़रार ना कीजिये;
फूल भी दे जाते हैं ज़ख़्म गहरे कभी-कभी;
हर फूल पर यूँ ऐतबार ना कीजिये।
अपने तो मारने में लगे पड़े है ,
मगर दुश्मन सिखा देंगे कि जीना कैसे होता है
ऐतबार के काबिल नहीं है ज़िंदगी ,
देखो ना धीरे-धीरे मौत की तरफ धकेल रही है
बातो के बिना काम भी नहीं चलता ,
और बातो में रखा भी कुछ नहीं है
Zindagi Shayari in Hindi
ज़िंदगी में अगर थक जाओ तो, पता ना लगने देना
लोग टूटे मकान की इट तक उठा ले जाते है
आप हर स्तिथि में काम कर सकते है ,
बस मन होना चाहिए
हमसे मत पूछिए ज़िन्दगी के बारे में,
अजनबी क्या जाने अजनबी के बारे में।
याद रहेगा ये दौर-ए-हयात हमको,
कि तरसे थे ज़िंदगी में ज़िंदगी के लिए।
कुछ और कश लगा ले ऐ ज़िन्दगी,
बुझ जाऊंगा किसी रोज सुलगते सुलगते।
“जिसने भी मेरी किस्मत लिखी है अधूरी लिखी है,
आजकल उसी को पूरा करने में लगा हुआ हूँ II”
“इस दुनिया में खुद की मर्ज़ी से भी जीने के लिए,
पता नहीं कितनों को अर्ज़ी देनी पड़ती है II”
“गिरे हुए पैसों को तो सब उठाते है,
पता नहीं ये लोग अपना ईमान कब उठाएंगे II”
जीने का हौसला कभी मरने की आरज़ू,
दिन यूँ ही धूप-छाँव में अपने भी कट गए।
ज़िन्दगी उस अजनबी मोड़ पर ले आई है,
तुम चुप हो मुझसे और मैं चुप हूँ सबसे।
कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया लोगों ने जीना।
Sad Zindagi Shayari in Hindi
सरे-आम मुझे ये शिकायत है ज़िन्दगी से,
क्यूँ मिलता नहीं मिजाज़ मेरा किसी से।
जो आपकी किस्मत में लिखा है वो भाग कर आयेगा,
और जो किस्मत में नही लिखा है वो आकर भी भाग जायेगा
जब फैसला आसमान वाले का होता है,
तब कोई बकालत जमीन वाले की नही होती है।
हम तो अक्सर सारे गमो को हँस कर गले लगा लेते है,
क्योंकि जिंदगी हमारी ही है इसे हम खुल कर जी लेते है।
माँ वो नोट बुक है,
जिसमे औेलाद सब कुछ लिख सकती है,
लेकिन माँ सिर्फ प्यार लिखती है।
समय जीवन में सब कुछ सिखा देता है,
और जो समय सिखा देता है,
वह जीवन में कोई नही सिखाता है।
आज कल नज़रो से भी चोट लगा करती है,
जब नज़रे देख कर भी अनदेखा कर दिया करती है।
Related Post
- Struggle Motivational Quotes in Hindi
Best Motivational Quotes in Punjabi - Mehnat Shayari in Hindi
- New Zindagi Sad Shayari
- Matlabi Duniya Shayari in Hindi
दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारी ये 4 Line Shayari On Life in Hindi बहुत पसंद आई होगी। इन शायरी को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे धन्यवाद्