Quotes

121+ New Emotional Good Night Shayari in Hindi [2023]

Emotional Good Night Shayari in Hindi: नमस्ते दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी नई पोस्ट में, दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हमारी लाइफ में एक ना एक ऐसा इंसान ज़रूर होता है जिसे हम सोते टाइम Good Night विश करते है।


दोस्तों अगर आप भी अपने किसी दोस्त या अपने लवर को शायरी के ज़रिये गुड नाईट विश करना चाहते हो तो आज हम आपके लिए लाये है Emotional Good Night Shayari in Hindi, दोस्तों आप इन शायरी को अपने दोस्तों और लवर के साथ शेयर कर सकते हो और उनको गुड नाईट विश कर सकते हो और अगर आप अपने दोस्तों को फोटोज के ज़रिये गुड नाईट विश करना चाहते हो तो आप हमारी Good night heart images or Good night kiss images की पोस्ट पढ़ सकते हो।

Emotional Good Night Shayari in Hindi

Emotional Good Night Shayari in Hindi
Emotional Good Night Shayari in Hindi

अगर आप दुनिया से अपने लिए सर्वसिष्ठ पाना चाहते है,
तो आपको दुनिया को अपना सर्वसेठ देना भी होगा..!!

अगर हम हद से ज्यादा गुज़र जाएं तो एक बार माफ़ कर देना,
मगर आज अपने ख़्वाबों में बुलाकर, हमें एक बार दिल से लगा लेना।

Emotional Good Night Shayari in Hindi
Emotional Good Night Shayari in Hindi

आपके आँखों में जो गहराई है वो समुन्दर में कहाँ,
आपके खयालो में जो सुकून है वो नींद में कहाँ।
Good Night

Also read: Rainy Good Morning Quotes in Hindi

कामयाब लोग अपने फैंसले से दुनिया बदल देते है,
नाकामयाब लोग दुनिया के डर से अपने फैसले बदल देते है..!!

काश उसे चाहने का अरमान ना होता, मैं होश में रहते हुए अनजान ना होता,
ना प्यार होता किसी पत्थर दिल से, फिर कोई पत्थर दिल इंसान ना होता।

Emotional Good Night Shayari
Emotional Good Night Shayari

जब दुसरो को बदलना मुश्किल होता है,
तब खुद में बदलाव करना ही अच्छा होता है..!!

बिना मैसेज किए मेरा दिल बोर हो रहा है,
इस दिल में कुछ हल्का सा शोर हो रहा है,
की कहीं ऐसा तो नहीं कि मेरा कोई खास,
मुझे गुड नाइट किए बिना ही सो रहा है।
Good Night.. !!

इस दिल की किताब में सिर्फ उनका गुलाब था,
मेरी रात की नींद में सिर्फ उनका ख्वाब था,
करते हो कितना प्यार जब हमने ये पूछा उनसे,
हम मर जाएंगे तुम्हारे बिना ये उनका जवाब था।
लव यू गुड नाइट..!

चाँद ढलने को आया है अब आप सो भी जाओ,
अपने किसी खास के खयालो में खो भी जाओ,
जरूर कर रहा होगा आपका कोई बेसब्री से इंतज़ार,
उनके ख्वाबो में उनसे मिलने तो जाओ।
Sweet Dreams

Emotional Good Night Shayari
Emotional Good Night Shayari

इस चाँद में अगर आपका चेहरा ना होता,
मेरा कम्बख्त दिल यों मजबूर ना होता,
हम आपको गुड नाइट कहने जरूर आते,
अगर आपका दिल हमसे यूँ दूर ना होता।
Good Night.. !!

हमारे दिल की तमन्ना है तुमसे मीठी सी कोई बात हो,
चमकते रहे ये चांद सितारेऔर लंबी सी हसीन रात हो,
और फिर सारी रात हम दोनों करें यही इकरार,
तुम बनो मेरी सौगात और सिर्फ तुम ही मेरी जिंदगी हो।
लव यू गुड नाइट..!

Good Night Shayari in Hindi

 Good Night Shayari in Hindi
Good Night Shayari in Hindi

सितारे चाहते हैं की रात आये हम क्या लिखें की आपका जवाब आये
सितारों की चमक तो नहीं मुझ मैं हम क्या करें की हमारी याद आये शुभ रात्रि

मुझे सुलाने की खातिर जब रात आती है, हम सो नहीं पाते रात खुद सो जाती है,
पूछने पर दिल से यह आवाज़ आती है, आज दोस्त को याद कर ले, रात तो रोज आती है.. शुभ रात्रि..!!

हर रात आपके पास उजाला हो, हर कोई आपका चाहने वाला हो,
वक़्त गुजर जाये उनकी यादो के सहारे, ऐसा कोई आप के सपनो को सजाने वाला हो।

दुनिया में रहकर सपनों में खो जाओ किसी को अपना बना लो या किसी के हो
जाओ अगर कुछ भी नहीं होता तो घबराओ नहीं चादर तकिया तो है सो जाओ।

 Good Night Shayari in Hindi
Good Night Shayari in Hindi

ऐ चाँद सितारों इनको ज़रा एक हाथ मारो, बिस्तर से इनको नीचे उतरो,
करो इनके साथ अब तुम फाइट, क्योंकि यह सब सो रहे हैं बिना कहे Good Night..!!

देखा फिर तो रात याद आ गयी,
गुड़ नाईट कहने की बात याद आ गयी,
हम बैठे थे सितारों की पनाह में,
जब चाँद को देखा तो आप की याद आ गयी…!!

रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनो के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ…!!

झील सी गहरी नींद आपको आये,
चाँद सा मुखड़ा आपके सपनो में आये,
जब नींद से उठ के सुबह आप मुस्कुराये,
तो सारी खुशियाँ आपकी झोली में समां जाये…!!

 Good Night Shayari
Good Night Shayari

रात क्या हुई रौशनी को भूल गए,
चाँद क्या निकला सूरज को भूल गए,
माना कुछ देर हमने आपको SMS नहीं किया,
तो क्या आप हमें याद करना भूल गए…!!

रात का चाँद आसमान में निकल आया है,
साथ में तारों की बारात लाया है,
जरा आसमान की और देखो वो आपको,
मेरी और से गुड़ नाईट कहने आया है…!!

FAQ

  1. Emotional Good Night Shayari in Hindi

    ऐ चाँद सितारों इनको ज़रा एक हाथ मारो, बिस्तर से इनको नीचे उतरो,
    करो इनके साथ अब तुम फाइट, क्योंकि यह सब सो रहे हैं बिना कहे Good Night..!!

  2. Good Night Shayari in Hindi

    अगर आप दुनिया से अपने लिए सर्वसिष्ठ पाना चाहते है,
    तो आपको दुनिया को अपना सर्वसेठ देना भी होगा..!!

Related Post

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी ये Emotional Good Night Shayari बहुत पसंद आई होगी। दोस्तों इन शायरी को अपने दोस्तों और अपने फैमिली मेंबर्स के साथ ज़रूर शेयर करे , धन्यवाद

Share this post

About the author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *