97+ New Fake Friends Quotes in Hindi

0
453

Fake Friends Quotes in Hindi: नमस्ते दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी नई पोस्ट में। दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की friends हमारी लाइफ में कितने ज़्यादा ज़रूरी होते है दोस्तों से ही हमारी ज़िन्दगी और भी ज़्यादा सुन्दर बन जाती है लेकिन दोस्तों सबसे ज़्यादा बुरा तब लगता है जब किसी दोस्त पर भरोसा करो और वो दोस्त आपके भरोसे को तोड़ दे। जब कोई दोस्त ऐसा करता है तो बाकी दोस्तों पर भरोसा करना और भी ज़्यादा मुश्किल हो जाता है।

दोस्त अगर आपको भी आपके किसी दोस्त ने धोका दिया है तो आज हम आपके लिए लाये है Fake Friends Quotes in Hindi . दोस्तों आप इन शायरी और कोट्स को अपने धोकेबाज़ दोस्तों क साथ शेयर कर सकते है।

दोस्तों अगर आप भी इसी तरह के Fake Friends Quotes in Hindi गूगल पर रोज़ सर्च करते हो तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हो क्योकि हमारी वेबसाइट पर हम रोज़ाना Dosti Shayari in Hindi से रिलेटेड शायरी और कोट्स पोस्ट करते रहते है।

Fake Friends Quotes in Hindi

 Fake Friends Quotes in Hindi
Fake Friends Quotes in Hindi

वो दोस्त कहते थे खुद के मेरा,
पर वक़्त आने पर गायब हो गए !!!

वो मेरा दोस्त इस कदर बेमन था,
की ज़रूरत पड़ने पर ही गायब हो गया !!!

Also read: Look Shayari

एक झूठा दोस्त रखने से अच्छा है,
एक कुत्ता ही पाल हो वो वफादार होगा !!!

वो कैसा यार था मेरा पता नहीं,
वक़्त के साथ वो भी मुझे भूल गया !!!

 Fake Friends Quotes in Hindi
Fake Friends Quotes in Hindi

मेरे बुरे वक़्त में मुझे छोड़ कर जाने लगे,
वो मतलबी दोस्त अपनी औकात दिखने लगे !!!

मैंने कई दोस्त खो दिए,
जब मैंने उन्हें पहले फ़ोन नहीं किये !!!

Fake Friends Status in Hindi

Fake Friends Status in Hindi
Fake Friends Status in Hindi

वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था असल
में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था।

स्त बनकर जो धोखा दे, उससे
बड़ा कोई दुश्मन नहीं हो सकता.

एक असली दुश्मन एक नकली दोस्त
के मुकाबले लाख गुना ज़्यादा बेहतर है।

मेरे बुरे वक्त में मेरी कमियाँ गिनाने लगे है,
मतलबी दोस्त, दोस्ती का मतलब समझाने लगे है.

Fake Friends Status in Hindi
Fake Friends Status in Hindi

दोस्ती का मतलब अब कुछ नहीं रह गया,
क्योंकि अब दोस्त ही मतलबी हो गए हैं।

रिश्ता दोस्ती का हो या मोहब्बत का,
नकली नहीं मजबूत होना चाहिए…

Fake Friends Shayari in Hindi

Fake Friends Shayari in Hindi
Fake Friends Shayari in Hindi

दोस्ती एक ऐसा रिश्ता है जिसे
निभाता कोई नहीं बस दिखता है।

कभी औकात तो कभी किसी की जात देखता हैं
आज कल दोस्त बनने से पहले दोस्त यही देखता हैं

आज भी नहीं भुला पाई वो यारी,
पर शायद उनकों हमारी दोस्ती क्या हम भी
याद नहीं है।

Fake Friends Shayari in Hindi
Fake Friends Shayari in Hindi

नजरअंदाज करना पड़ा वो घाव खंजर,
मेरे अपनों के हाथ मे जो था….

अब दोस्ती के लिए सिर्फ मैं ज्ञान दूंगा
कोई ऐसा दोस्त ही नहीं जिस पर मैं जान दूंगा

जो मुसीबत में काम आए वो फ्रेंड और जो
मुसीबत में फसाये वो बेस्ट फ्रेंड.

Selfish Fake Friends Quotes in Hindi

Selfish Fake Friends Quotes in Hindi
Selfish Fake Friends Quotes in Hindi

दोस्ती पर से भी भरोसा उठ गया मेरा,
जब किसी दोस्त ने पहचानने से इंकार किया.!

मुसीबत में साथ देने वाला दोस्त चाहिए
मुसीबत में फसा देख मजा लेने वाला नहीं

टूट जाता है गरीबी में वो रिश्ता जो ख़ास होता है,
हजारों यार बनते है, जब पैसा पास होता है

Selfish Fake Friends Quotes in Hindi
Selfish Fake Friends Quotes in Hindi

दोस्ती में गद्दारी नही
और गद्दारो से दोस्ती नही

सलाह देने वाले दोस्त तो बहुत मिल जाते हैं,
मगर साथ देने वाले दोस्त बहुत कम मिलते हैं

जो दोस्ती केवल मतलब के लिये होती हैं,
वो ज्यादा देर तक नहीं टिकती

Matlabi Dost Fake Friends Quotes in Hindi

Matlabi Dost Fake Friends Quotes in Hindi
Matlabi Dost Fake Friends Quotes in Hindi

जो अपने दोस्त की बुराई को
शौक से सुनता हो, वो दोस्त कभी दोस्त नही होता

दोस्त तो बहोत बनाए मगर,
दोस्ती किसी से नही मिली

प्यार से दूर दूर का वास्ता नहीं
मैंने तो अपने दोस्ती में भी धोखा खाया है

खुला दुश्मन अजीज है मुझे
मगर नक़ाब ओड़े दोस्तों से डर लगता है

Matlabi Dost Fake Friends Quotes in Hindi
Matlabi Dost Fake Friends Quotes in Hindi

दोस्ती एक दिखावा है जो तब तक चलता है
जब तक उनका काम तुम से चल रहा होता है।

कोई दोस्त हाल नहीं पूछता अब मुझे तकलीफ में देख
कर शायद खुश है मेरे दोस्त मुझे तकलीफ में देख कर।

बुरे वक़्त में भी एक अच्छाई होती है, जैसे ही
ये आता है, फ़ालतू के दोस्त विदा हो जाते है।

Fake Friends Status For Whatsapp

Fake Friends Status For Whatsapp
Fake Friends Status For Whatsapp

कौन दोस्त है और कौन दुश्मन ये चेहरे या
फिर बातें नहीं सिर्फ वक़्त बताता है।

वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था
असल में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था।

“हर किसी को, एक बार ये जरुर सोचना चाहिए कि,
गलती चाहे किसी की भी हो, पर दोस्ती तो अपनी होती है”

“सच्चा दोस्त वो होता है, जो आपको जाने,
और आपको उसी रूप में पसंद करे”

“सच्ची दोस्ती एक अच्छे स्वास्थ की तरह है,
खो जाने पर ही उसकी अहमियत समझ आती है”

“एक सच्चा दोस्त कभी आपके #रास्ते में नहीं आता,
जब-तक कि आप किसी गलत-रास्ते पे ना जा रहे हों”

Fake Friends Status For Whatsapp
Fake Friends Status For Whatsapp

वक्त की यारी तो हर कोई करता है मेरे दोस्त,
मज़ा तो तब है, जब वक्त बदले पर यार ना बदले”

“दिखावें की दुनिया से दूर रहता हूँ,
इसीलिए आज-कल अकेला रहता हु”

FAQ

What is the best fake friend quote in hindi?

वो दोस्त थे मेरे ऐसा उनका कहना था
असल में दुश्मनों ने दोस्ती का नकाब पहना था।

What is the best fake friend status in hindi?

नजरअंदाज करना पड़ा वो घाव खंजर,
मेरे अपनों के हाथ मे जो था….

Related post

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी ये Fake Friends Quotes बहुत पसंद आये होंगे। कोट्स को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे। धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here