Quotes

157+ New Best Husband Wife Shayari in Hindi {2023}

Husband Wife Shayari in Hindi: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है हमारी लाइफ में हमारे हस्बैंड और वाइफ की कितनी ज़्यादा इम्पोर्टेंस होती है। हस्बैंड वाइफ के बिना हमारा जीवन बेकार सा लगता है , तो दोस्तों अगर आप भी अपने हस्बैंड या वाइफ के लिए शायरी ढूंढ रहे हो तो आज हम आपके लिए लाये है Best Husband Wife Shayari in Hindi.
आप इन शायरी को अपने हस्बैंड या वाइफ के साथ शेयर कर सकते है और उनको अपना प्यार शायरी के ज़रिये जता सकते है।

Husband Wife Shayari in Hindi

Husband Wife Shayari in Hindi
Husband Wife Shayari in Hindi

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो !

मेरी हर खुशी हर बात तेरी है।
साँसों में छुपी ये साँस तेरी है ।
दो पल भी नही रह सकते तेरे बिन,
धड़कनों की धड़कती हर आवाज तेरी हैं।

सब कहते हैं की बीवी केवल तकलीफ देती है,
कभी किसी ने ये नहीं कहा,
की तकलीफ में हमारा साथ भी सिर्फ वही देती है !

खुश्बू बनकर तेरी सांसो में समा जाएँगे,
सुकून बनकर तेरे दिल में उतर जाएँगे
महसूस करने की कोशिश तो कीजिए
दूर रहते हुए भी पास नजर आएँगे !

जिसे तुम समझ सको वो बात हैं हम,
जो नही सुबह लाये वो रात हैं हम,
तोड़ देते है लोग रिश्ते बनाकर,
जो कभी न टूटे वो साथ हैं हम ।

Husband Wife Shayari in Hindi
Husband Wife Shayari in Hindi

मेरी ज़िंदगी की कहानी अब हकीकत बन गई है,
साथ मिला जबसे तेरा, मेरी किस्मत बदल गई है।

कबूल हो गई हर ख्वाहिशें हमारी,
पा लिया जो हमने चाहत तुम्हारी,
अब नही दुआ दिल में हमारे कुछ भी,
जब से मिल गई है हमे ज़िन्दगी तुम्हारी।

जब वो इश्क़ करते हैं‌ तो हर पल अच्छा सा लगता हैं,
‌शरारतें कुछ होती हैं‌ और प्यार भी सच्चा सा लगता है।

Husband Wife Shayari in Hindi
Husband Wife Shayari in Hindi

रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ चाहती हूँ,
अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे संग बांटना चाहती हूँ।

जीवन तुम्हारे बिना अब कटती नही है,
तुम्हारी याद मेरे जेहन से मिटती नही है,
तुम बसे हो अब मेरी आँखों में,
निगाहो से तेरी तस्वीर अब हटती नही है।

Romantic Husband Wife Shayari in Hindi

Romantic Husband Wife Shayari in Hindi
Romantic Husband Wife Shayari in Hindi

तुम चाय जैसी मोहब्बत करो,
मैं बिस्कुट जैसे डूब न जाओं तो कहना !

Husband वाली Feeling आ जाती है,
जब तुम अच्छा जी कह कर बात करती हो !

वो वक्त वो लम्हे कुछ अजीब होंगे,
दुनिया में हम खुश नसीब होंगे,
क्या होगा जब आप हमारे करीब होंगे !

रखकर तेरे कांधे पे सर ताउम्र का साथ,
चाहती हूँ अपने सारे अहसास सिर्फ तेरे,
संग बांटना चाहती हूँ !

बड़ा ही मीठा नशा है आपकी हर बात में
हर वक्त बस आपसे सुनने का ही मन करता है !

पता नहीं कौन सी नेकी की थी मैंने,
जो मुझे तुम मिल गए !

Romantic Husband Wife Shayari in Hindi
Romantic Husband Wife Shayari in Hindi

मैं लव हूँ पर मेरी बात तुम हो,
और मैं तब हूँ जब मेरे साथ तुम हो !

हर पल तेरी आहटे दिल महसूस करता है
बहता है रगों में तू ये जिस्म जब सांसे भरता है.!!

मुश्किलो के बावजूद ये जीवन बहुत अच्छा है
क्योकि मेरा हसबैड मुझे जान से भी प्यारा है.!!

ना कोई आहट ना कोई शरारत होगी
मेरे लबो पे आपके #Pyaar की चाहत होगी !

Romantic Husband Wife Shayari in Hindi
Romantic Husband Wife Shayari in Hindi

मै विश्वास की लौ जलाकर रखूंगी
तुम मोहब्बत का दिया बुझने ना देना !

चाहे पूछ लो सूरज से या चांद से
मेरा दिल धड़कता है बस तेरे ही नाम से !

Husband Wife Love Shayari in Hindi

Husband Wife Love Shayari in Hindi
Husband Wife Love Shayari in Hindi

मैं कैसे समझाऊं की आप मेरे क्या हो,
आप ही मेरी जमीन और आसमान हो।

मेरी हर खुशी तुम पर कुर्बान,
मेरे हर ख्वाब तुम पर कुर्बान,
तुम्हारे लिए तो मेरी ये जान भी कुर्बान।

जब वो इश्क़ करते हैं,
‌हर पल अच्छा सा लगता हैं,
‌शरारतें कुछ होती हैं,
‌और प्यार भी सच्चा सा लगता है।

सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है,
जब उस पल में आपका साथ हो।

Husband Wife Love Shayari in Hindi
Husband Wife Love Shayari in Hindi

मेरे बीमार दिल का इलाज हो तुम,
मेरी हर ख़ुशी का एहसास हो तुम।

साथ देना मेरा तुम हर एक मोड़ पर,
तुम्हारे बिन मेरा सब कुछ अधूरा है।

कुछ और मुझे अब खुदा से नहीं चाहिए,
आप मिले मेरी जिंदगी मुझे मिल गई।

उसकी बस एक झलक ही काफी हैं,
मेरी होंठो की हसी के लिए।

Husband Wife Love Shayari in Hindi
Husband Wife Love Shayari in Hindi

मेरी ज़िंदगी की कहानी,तेरी हकीकत
बन गई है, साथ मिला जबसे तेरा,मेरी
किस्मत बदल गई है।

तुमसे गले मिल कर जाना बस एक
बात बतानी है तेरे सीने में जो दिल
धड़कता है वो मेरी निशानी है.

पति पत्नी में कोई रूठे तो इक दूजे को मना लो,
दिल उठे मोहब्बत के अरमान तो खुलकर बता दो.

चेहरे पर हंसी छा जाती है आँखों में सुरूर
आ जाता है जब तुम मुझे अपना कहते हो,
मुझे खुद पर गुरुर आ जाता है.

तेरी जुल्फों के साये में हो साँझ मेरी
तेरे होंठों को चूम कर सबेरा हो,बस
तू और में न हो कोई हलचल रात गुजारूं
ऐसी तेरी आगोश में सबेरा हो.

Husband Wife Love Shayari in Hindi
Husband Wife Love Shayari in Hindi

अगर तूने मुझे हजारों में चुना है तो सुन हम
भी तुम्हें लाखों की भीड़ में खोने नहीं देंगे.

दुनिया मे मोहब्बत आज भी बरकरार है
क्योंकि एकतरफा प्यार अब भी वफादार है.

Related Post

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी ये Husband Wife Shayari in Hindi पसंद आई होगी। दोस्तों इन शायरी को अपने हस्बैंड वाइफ के साथ ज़रूर शेयर करे। धन्यवाद्

About the author