137+ New Instagram Love Quotes in Hindi {2023}

0
37

Instagram Love Quotes in Hindi: नमस्ते दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी नई पोस्ट में। दोस्तों हमारी लाइफ में एक ऐसा इंसान ज़रूर होता है जिससे हम खुद से भी ज़्यादा प्यार करते है और उसको खोने से डरते है, दोस्तों अगर आपकी लाइफ में भी ऐसा एक इंसान है जिससे आप खुद से भी ज़्यादा प्यार करते हो और उसको खोने से डरते हो तो आज हम आपके लिए लाये है Best Instagram Love Quotes in Hindi और Love Captions For Instagram in Hindi.

दोस्तों आप इन कोट्स को अपने लवर के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर कर सकते हो और अपने लवर के दिल में अपने लिए और भी प्यार बढ़ा सकते हो। दोस्तों अगर आप गूगल पर रोज़ शायरी या कोट्स पढ़ते हो तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क भी कर सकते हो।

जिससे आपको हमारी नई शायरी या कोट्स पढ़ते में कोई परेशानी नहीं होगी और दोस्तों आप अपने लवर के दिल में और भी ज़्यादा जगह बढ़ाना चाहते हो तो आप उनको हमारी 2 Line Love Shayari in Hindi शेयर कर सकते हो।

Best Instagram Love Quotes in Hindi

Instagram Love Quotes in Hindi
Instagram Love Quotes in Hindi

जब आप मेरे साथ होते हैं
तो हर पल खूबसूरत लगता है !

मेरे मुस्कुराने की वजह सिर्फ तुम हो !

याद उसे किया जाता है जिसे भूल जाते है,
और तुम तो हर पल मेरी साँसों में बसी हो !

कभी नज़र न लगे तेरे मेरे प्यार को,
दुनिया की हर ख़ुशी दूँ मैं अपने यार को !

Instagram Love Quotes in Hindi
Instagram Love Quotes in Hindi

आज तुमसे ये वादा है हमारा,
कभी नहीं छोड़ेंगे साथ तुम्हारा।

जब तुम मेरे सामने होते हो तो
मेरी धड़कने भी धड़कना भूल जाती है !

Also read: Look Shayari in Hindi

तुझे इतने दिन tolerate किया अब मन करता है
लाइफटाइम तू भी मुझे Tolerate कर। Be With Me Forever.

Instagram Love Quotes in Hindi
Instagram Love Quotes in Hindi

ऐसा प्यार ही क्या जो कुछ सालों में खत्म हो जाये,
हम इंसान ही क्या जो अपने चाहने वाले को रुलाये।

Love Captions For Instagram in Hindi

Love Captions For Instagram in Hindi
Love Captions For Instagram in Hindi

रात भर हम उनकी बाहों में सिमट से रह गए,
जो कहनी थी बात, वो कहते-कहते रह गए।

एक वक़्त था जब मरने की दुआ करती थी,
अब किसी के लिए और किसी के साथ जीने की इच्छा होने लगी।

तुझसे प्यार है मुझे जाना, मज़ाख मत समझना,
तू भूल जाये मुझे तो, मैं खाख हुई समझना।

वे मुझे संवारते जा रहे थे और हम उनके रंग में रंगने लगे।

साथ होती हो जब तुम मेरे ये लम्हे ना जाने कैसे गुजर जाते हैं
ना वक्त का पता चलता है कुछ इस कदर हम तुझ में खो जाते हैं।

सुबह भी तू मेरी शाम भी तू मेरे दिल का सुकून भी तू
मेरे हर दर्द की दावा भी तू मेरा हमदर्द मेरी जान है तू।

Love Captions For Instagram in Hindi
Love Captions For Instagram in Hindi

तेरे हाथों में मेरा हाथ हमेशा रहे
और आखिरी सांस तक हमारा रिश्ता जुड़ा रहे।

तुझ से दूर हो कर अब मैं रह ना सकुंगा
ये जुदाई का गम अब मैं सह ना सकुंगा।

तेरी मुझ पर ये कैसी खुमारी छाई है
ना आती है रात को नींद लगता है इश्क की बिमारी मुझे हुई है।

ना आज़माइश कर तु पुरे आसमां की सुकून
के लिए तो एक छोटी सी खुशी ही काफी हैं ।

Love Captions For Instagram in Hindi
Love Captions For Instagram in Hindi

ना ढूंढ जवाब तू ! सवाल भी उलझे हुए है…
कुछ तेरी तरह कुछ मेरी तरह॥

Instagram Love Shayari in Hindi

Instagram Love Shayari in Hindi
Instagram Love Shayari in Hindi

आधे से कुछ ज्यादा है, पूरे से कुछ कम…
कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क, और कुछ हम।

मत पूछो आशियाना मेरा, मैं हरकत से
मुसाफिर और फितरत से आवारा हूं॥

जिंदगी संवारने कों तो ज़िंदगी पड़ी है,
चलो वो लम्हा सवारते है जहां ज़िंदगी खड़ी है।

जिंदगी में परेशान तो हर कोई है साहब,
उदासी चेहरे पर दिखाई दे ये जरूरी तो नहीं…!

ना कम होगा, ना खत्म होगा !!
ये प्यार है जनाब हर पल आपसे ही होगा !!

Instagram Love Shayari in Hindi
Instagram Love Shayari in Hindi

तू हमसफ़र है मेरी !!
तो अब फिर फ़िक्र क्या है !!

मैं कैसे कहूँ की उसका साथ कैसा है !!
वो इक सख्स तो पूरी कायनात जैसा है !!

दिन गुजारते है तुझसे बात करके !!
रात गुजारते है तुझे याद करके !!

छुप छुप कर देखती है तेरी तस्वीर को !!
कुछ हो गया है रांझे तेरी इस हीर को !!

तेरी आँखे भी कमाल करती हैं !!
मुझसे पर्सनल सवाल करती हैं !!

Instagram Love Shayari in Hindi
Instagram Love Shayari in Hindi

तेरी आँखों में अपने लिए प्यार देखूँ !!
बस यहीं ख्वाब मैं बार बार देखूँ !!

FAQ

What is the best Instgram love quotes in hindi?

जब आप मेरे साथ होते हैं
तो हर पल खूबसूरत लगता है !

What are the best love captions for Instagram in Hindi?

आधे से कुछ ज्यादा है, पूरे से कुछ कम…
कुछ जिंदगी, कुछ गम, कुछ इश्क, और कुछ हम।

Related Post

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी ये Instagram Love Quotes in Hindi पसंद आई होगी। दोस्तों इन कोट्स को अपने पार्टनर के साथ ज़रूर शेयर करे। धन्यावाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here