Quotes

153+ Best Kismat Shayari in Hindi [2023]

Kismat Shayari in Hindi: नमस्ते दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारी नई पोस्ट में। दोस्तों इस दुनिया में बहुत से लोग है को अपने किस्मत के भरोसे बैठे होते है और जब कभी उनके साथ बुरा होता है तो वो अपनी किस्मत को कोसते है। अगर आप भी अपनी किस्मत को मानते हो और आप भी ढूंढ रहे हो Kismat shayari in Hindi.

तो आज हम आपके लिए लाये है Best Kismat Shayari in Hindi . दोस्तों आप इन शायरी को अपने इंस्टाग्राम, व्हाट्सप्प के स्टेटस में भी लगा सकते हो और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो।

दोस्तों अगर आप इसी तरह की Kismat Shayari in Hindi या फिर Sad Hurt Quotes in Hindi पढ़ना चाहते हो तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हो जिससे की आप हमारी नई पोस्ट बिना किसी परेशानी के पढ़ सकते हो।

Kismat Shayari in Hindi

Kismat Shayari in Hindi
Kismat Shayari in Hindi

तुम मिले तो यूँ लगा हर दुआ कुबूल हो गयी,
काँच सी टूटी किस्मत मेरी हीरों का नूर हो गयी।

खुद में ही उलझी हुई हैं जो मुझे क्या सुलझायेगीं,
भला हाथों की चंद लकीरें भी क्या किस्मत बताएगीं।

मेरी बेपनाह मोहब्बत का नज़राना हो तुम,
मेरी चमकी हुई किस्मत का खज़ाना हो तुम।

मुझ में और किस्मत में हर बार बस यही जंग रही,
मैं उसके फैसलें से तंग और वो मेरे हैसले से दंग रही।

Also read: Past Quotes in Hindi

तलब ऐसी है कि साँसों में बसा लूँ तुम्हें,
और किस्मत ऐसी है कि देखने को मोहताज हूँ तुम्हें।

हैरान हो जाएंगे देखकर दुनिया वाले मेरी बरक़त को,
कुछ इस कदर बदल देंगे हम अपनी किस्मत को।

Kismat Shayari in Hindi
Kismat Shayari in Hindi

ज़िन्दगी है कट जाएगी, किस्मत है,
किसी दिन पलट जाएगी।

किस्मत पर रोना मैंने छोड़ दिया,
अपनी उम्मीदों को मैंने हौसलों से जोड़ दिया।

बात मुकद्दर पे आ के रुकी है वरना
कोई कसर तो न छोड़ी थी तुझे चाहने में !!

Kismat Shayari 2 Lines in Hindi

Kismat Shayari 2 Lines in Hindi
Kismat Shayari 2 Lines in Hindi

“हुनर” सड़कों पर तमाशा करता है
और “किस्मत” महलों में राज करती है!!

अपने हाथों अपनी किस्मत बिगाड़ा हूँ,
जिंदगी एक खेल है और मैं अनाड़ी हूँ।

क्यूं हथेली की लकीरों से हैं आगे उंगलियां
रब ने भी किस्मत से आगे मेहनत रखी !!

किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।

किस्मत मात्र एक छलावा है कर्म के गीत गाओ,
हो गई सुबह ख्वाब छोड़ो हकीकत से आँख मिलाओ।

Kismat Shayari 2 Lines in Hindi
Kismat Shayari 2 Lines in Hindi

जो क़िस्मत में होगा वो ख़ुद चलकर आएगा,
जो नहीं होगा वो पास आकर भी दूर चला जाएगा।

किस्मत कि लकीरों में तुम लिखे हो या नही पता नहीं,
पर हाथों की लकीरों पे तुम्हें हर रोज लिखता हूँ।

किस्मत भी उनका साथ देती है,
जिनमें कुछ कर गुजरने की हिम्मत होती है।

खराब किस्मत शायरी

खराब किस्मत शायरी
खराब किस्मत शायरी

दुआ की न पूछो की कितनी है कुदरत,
उठा के हाथ देखो बदलती है किस्मत।

किस्मत ने कहा, आज से सब हुआ तेरा,
मैंने कहा, अभी मन नहीं भरा मेरा।

जमीन और किस्मत एक
जैसी होती हैं, इंसान जो बोता है,
उसे वैसा ही फल मिलता है ।

किस्मत पर एतबार किसको है,
मिल जाये खुशी तो इनकार किसे है।

क़िस्मत की लकीरों ने छोड़ा है ऐसे मंज़र पर,
की ना दुआ काम आ रही है ना दवा काम आ रही है।

खराब किस्मत शायरी
खराब किस्मत शायरी

जिसकी किस्मत में लिखा हो रोना
वो मुस्कुरा भी दे तो आंसू निकल जाते हैं ।

इंसान की किस्मत कितनी भी अच्छी
क्यों ना हो, उसकी कुछ ख़्वाहिशे
अधुरी रह ही जाती है!

मैं उस किस्मत का सबसे पसंदीदा खिलौना हूँ,
वो रोज़ जोड़ती है मुझे फिर से तोड़ने के लिए।

True Love Kismat Shayari

True Love Kismat Shayari
True Love Kismat Shayari

मेरी किस्मत में लिखा सब मिटता चला गया,
एक वो दूर क्या गया हर सपना टूटता चला गया।

इत्तिफ़ाक़ अपनी जगह ख़ुश-क़िस्मती अपनी जगह
ख़ुद बनाता है जहाँ में आदमी अपनी जगह

बादशाहों को सिखाया है क़लंदर होना
आप आसान समझते हैं मुनव्वर होना

एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना

सिर्फ़ बच्चों की मोहब्बत ने क़दम रोक लिए
वर्ना आसान था मेरे लिए बे-घर होना

True Love Kismat Shayari
True Love Kismat Shayari

हम को मालूम है शोहरत की बुलंदी हम ने
क़ब्र की मिट्टी का देखा है बराबर होना

इस को क़िस्मत की ख़राबी ही कहा जाएगा
आप का शहर में आना मिरा बाहर होना

Bad Kismat Shayari

Bad Kismat Shayari
Bad Kismat Shayari

सोचता हूँ तो कहानी की तरह लगता है
रास्ते से मिरा तकना तेरा छत पर होना

मुझ को क़िस्मत ही पहुँचने नहीं देती वर्ना
एक ए’ज़ाज़ है उस दर का गदागर होना

सिर्फ़ तारीख़ बताने के लिए ज़िंदा हूँ
अब मिरा घर में भी होना है कैलेंडर होना

तेरा मिलना मेरी तकदीर में लिक्खा था मगर
तेरा होना मेरी तकदीर में लिक्खा न गया

Bad Kismat Shayari in Hindi
Bad Kismat Shayari in Hindi

ये इक रोज़ बिछड़ जाने का डर मौला
डाल गया है मेरे मन में घर मौला

सारी दौलत तिरे क़दमों में पड़ी लगती है
तू जहाँ होता है क़िस्मत भी गड़ी लगती है

FAQ

  1. Which is the best Kismat Shayari in Hindi?

    मुझ को क़िस्मत ही पहुँचने नहीं देती वर्ना
    एक ए’ज़ाज़ है उस दर का गदागर होना

  2. What is the best Kismat Shayari in Hindi?

    एक आँसू भी हुकूमत के लिए ख़तरा है
    तुम ने देखा नहीं आँखों का समुंदर होना

Related Post

दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारी ये Kismat Shayari in Hindi बहुत पसंद आई होगी, दोस्तों इन शायरी को अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करे धन्यवाद

Share this post

About the author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *