Romantice Love Shayari in Hindi: लव शायरी छोटी कहावतें होती हैं जो किसी दूसरे इंसान के लिए गहरी भावनाओं और प्यार , और जुनून की भावनाओं को व्यक्त करती हैं। ये शायरी हमेशा रोमांटिक पलो को यादगार तरीके से बताने के लिए करने इस्तेमाल की जाती हैं। Love Shayari रोज़ की बातचीत और सोशल मीडिया पोस्ट में भी पाई जाती है
कुछ Love Shayari प्यार में होने की खुशी और खुशी को ज़ाहिर करती हैं, जबकि कुछ एकतरफा प्यार या टूटे हुए दिल के दर्द को ज़ाहिर करती हैं। Romantic Love Shayari हमें प्यार को आगे बढ़ाने, अपने जीवन में मौजूद प्यार की सराहना करने और प्यार की ताकत में विश्वास करने के लिए मदद कर सकती है।
लव शायरी का इस्तेमाल किसी खास इंसान के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए, एक रोमांटिक पल को एन्जॉय करने के लिए, या बस खुद को प्यार की सुंदरता की याद दिलाने के लिए किया जा सकता है। Love Shayari आपकी भावनाओं को ज़ाहिर करने और दूसरों के साथ गहरे और अच्छी तरह से जुड़ने में मदद कर सकती है है।
Romantic Love Shayari in Hindi
मोहब्बत की नजरो से देखा मैंने तुम्हे सो दफा
पर तू बदला बदला सा दिखा मुझे हर दफा.!!
तेरे प्यार के रंग में हर रोज सवर रही हूं मैं
तेरी चाहत की खुशबू से निखर रही हूं मैं.!!
तुम मुझसे मिलने आना मैं इजहार कर दूंगा
तुम चाय मंगवाना सनम मैं हां समझ लूंगा.!!
ये मेरी दिलरुबा तुम्हारा इश्क़ मेरी इबादत है
तेरी चाहत की होने लगी मुझे अब आदत है.!!
सच्चा प्रेम और सच्चा इंतजार देर
से ही सही पर मिलता जरूर है.!!
मेरी जान मैं सिर्फ इतनी सी बात जानता हूं
मैं तुझे अपनी गर्लफ्रेंड नहीं बीवी मानता हूं..!!
हम तो तेरे नाम से ही मरते हैं जान,
खुदा की कसम हम तो तुमसे बहुत प्यार करते हैं जान।
Love Shayari in Hindi For Girlfriend
तेरा नाम मेरे होठों पर बार-बार आ जाता है
सुनो मेरी जान तुझे तो kiss करने को दिल करता है।
मेरी लाखों टेंशनो के बीच तेरा एक
कॉल आ जाना सुकून है मेरे लिए..!!
तेरा मेरा साथ ऐसा होना चाहिए जो
हम दोनों को देखे बस यही कहे वाह क्या जोड़ी है..!!
मेरी वीरान जिंदगी में प्यार का अहसास भर दो
तुम्हे भी हमसे मोहब्बत है ये आगाज कर दो..!!
नहीं चाहिए किसी की झूठी हमदर्दी और आस
तू हमेशा सलामत हो और रहे मेरे पास..!!
जान वो कितनी हसीन रात होगी
जब तेरी चौखट पर मेरी बारात होगी..!!
तुम मेरा वह आखरी प्यार हो
जो मैंने पहली बार किया है..!!
तुम्हारी जरूरत मुझे खुद से भी ज्यादा है
बिना तुम्हारे मेरा इश्क आधा है..!!
Love Shayari 2 Line
मोहब्बत का सहारा मिल गया, कोई शख्स हमें प्यारा सा मिल गया,
वो ऐसे आई ज़िन्दगी में मेरी, जैसे कश्ती को किनारा मिल गया…!!
होती नही मोहब्बत सूरत से, मोहब्बत तो दिल से होती है,
सुरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है, कद्र जिनकी दिल मे होती है…!!
तेरे हुस्न को पर्दे की ज़रूरत क्या है ज़ालिम,
आखिर कौन रहता है होश में तेरा दीदार करने के बाद…!!
जिसे सोचकर ही दिल खुश हो जाए वो
प्यारा सा एहसास हो तुम .!!
खुद से ज्यादा तुम्हारी फिकर
करते हैं हम सच में तुम्हें खोने से डरते हैं !!
सौ दिल भी अगर हमारे होतें, तो
कसम से सब तुम्हारें होतें…
बहुत होंगे दुनियां में तुम्हें चाहने वाले,
मगर, इस पागल की दुनियां ही तुम हों
तुम हाथ तो रखो मेरे माथे पर
देखों तुम्हारें इश्क़ का बुखार कितना हैं !
सुना हैं हर चीज मिल जाती हैं दुआँ से,
इक रोज तुम्हें मांग के देखेंगे ख़ुदा से..!
तुम हकीकत हो या फरेब मेरी आँखों का,
न दिल से निकलते हो न जिंदगी में आते हो।
नहीं पसंद मोहब्बत में मिलावट मुझको,
अगर वो मेरा है तो ख्वाब भी बस मेरे देखे।
एक उमर बीत चली है तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर है कल की तरह।
Love Shayari in Hindi For GF
है इश्क़ की मंज़िल में हाल कि जैसे,
लुट जाए कहीं राह में सामान किसी का।
वजह नफरतों की तलाशी जाती है,
मोहब्बत तो बिन वजह ही हो जाती है।
न जाहिर हुई तुमसे और न ही बयान हुई हमसे,
बस सुलझी हुई आँखो में उलझी रही मोहब्बत।
ख्वाहिश इतनी है कि कुछ ऐसा मेरे नसीब में हो,
वक्त चाहे जैसा भी हो बस तू मेरे करीब हो
मेरे बाकी उँगलियाँ भी उस ऊँगली से जलती है,
जिस ऊँगली को पकड़ कर मेरी जान चलती है…!
चाय-सा इश्क किया है तुमसे
सुबह-शाम ना मिले तो सर दर्द रहता है
सच्ची मोहब्बत बातों से
नहीं अपनी प्यार की कदर करने से होती है !
गजब की मोहब्बत है वो जिसमे साथ रहने की उम्मीद
बिलकुल भी ना हो फिर भी प्यार बेशुमार हो !
वो आयी और मैं उसे देखता ही रहा
उसके नूर से अपने आँखें सेकता ही रहा
उसने कुछ इस तरह मेरा नाम पुकारा के
ये मैं ही हूँ, मैं ये सोचता ही रहा !
तड़प के देखो किसी की चाहत में,
तो पता चले कि इंतजार क्या होता है,
यूं ही मिल जाए अगर कोई बिना तड़पे,
तो कैसे पता चले कि प्यार क्या होता है
True Love Shayari
उसकी मोहब्बत लाख छुपाई ज़माने से मैंने,
मगर आँखों में तेरे अक्स को छुपा न सका।
कभी तुम आ जाओ ख्यालों में और मुस्कुरा दूँ मैं,
इसे गर इश्क़ कहते हैं तो हाँ मुझे इश्क़ है तुमसे।
इक तेरी तमन्ना ने कुछ ऐसा नवाज़ा है,
माँगी ही नहीं जाती अब कोई और दुआ हमसे।
मोहब्बत एक खुशबू है हमेशा साथ रहती है,
कोई इंसान तन्हाई में भी कभी तन्हा नहीं रहता।
तेरे ख़त में इश्क की गवाही आज भी है,
हर्फ़ धुंधले हो गए पर स्याही आज भी है।।
Related Post
- Instagram Love Quotes in Hindi
- New Self Love Quotes in Hindi
- 2 Line Love Shayari in Hindi
- Best I Love You Shayari In Hindi
- Love Romantic Kiss Good Morning Images
दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारी ये Love Shayari in Hindi बहुत पसंद आई होगी। दोस्तों इन शायरी को अपने लवर के साथ ज़रूर शेयर करे, धन्यवाद्।