Quotes

351+ Best Mahadev Shayari in Hindi {2023}

Mahadev Shayari in Hindi: दोस्तों जैसा ही हम सभी जानते सभी देवो में महादेव का स्थान सबसे ऊँचा है, तभी महादेव को देवो के देव कहा जाता है। दोस्तों इस दुनिया में हर इंसान अपने दिन की शुरुआत भोले बाबा के नाम से ही शुरू करता है। दोस्तों इसलिए आज हम आपके लिए लाये है Mahadev shayari in hindi दोस्तों अगर आप भी अपने दिन की शुरुआत महादेव के नाम से शुरू करना चाहते हो तो आप इन Mahadev Shayari के ज़रिते अपने दिन की शुरुआत कर सकते हो।

New Mahadev Shayari in Hindi

New Mahadev Shayari in Hindi
New Mahadev Shayari in Hindi

बजते हैं डमरू भस्म से होता हैं शृंगार
इतने अद्भुत ढंग से सजते हैं महादेव मेरे।

काल अनेक महाकाल एक देव अनेक महादेव एक
शक्ति अनेक शिवशक्ति एक नेत्र अनेक त्रिनेत्र एक।

मेरे जिस्म जान में भोलेनाथ नाम तुम्हारा हैं
आज अगर मैं खुश हु तो यह अहसास भी तुम्हारा हैं।

Mahadev Shayari in Hindi
Mahadev Shayari in Hindi

कोई कहे शिव शंभु और शंकर कोई कहे कैलाशपति ,
कोई कहे भूतनाथ मैं तो कहु सबकी सुनो बाबा भोलेनाथ।

खौफ फैला देना मेरे नाम का,
कोई पूछे तो कह देना
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।

Related Post

मेरे महादेव मुझे मरने का कोई तरीका बता दे
नहीं तो मेरे दिल से उसकी एक एक याद मिटा दे।

Mahadev Status Hindi

Mahadev Status Hindi
Mahadev Status Hindi

आसान नहीं हैं नीलकंठ हो जाना
विष को गले में रखकर चेहरे पर
भोलापन लाना पड़ता हैं।

किसी से रखा नहीं अब मैंने वास्ता
शिव ही मेरी मंजिल , अब शिव ही मेरा रास्ता।

जब फितरत में नशा महाकाल का हो तो,
रुतबे में गुरूर तो होगा ही ना।

हालात चाहे कितने भी खराब क्यों ना हो
दिल से निभाने वाले निभा ही जाते हैं..!!

Mahadev Status Hindi
Mahadev Status Hindi

बाबा के दर पर सब कष्टों का अंत है
तभी तो मेरे बाबा संसार में अनंत है..!!

हर दिन हर पल तुम्हारी ही आराधना करते हैं
आपको भी पता है बाबा
हम आप पर कितना मरते हैं..!!

मेरे ऊपर उनकी छत्रछाया है
जिनके क्रोध से पूरा संसार डगमगाया है..!!

Har Har Mahadev Shayari

Har Har Mahadev Shayari
Har Har Mahadev Shayari

महादेव बस आप साथ रहना
दुनिया तो वैसे भी किसी की नहीं होती..!!

चलो चलें छोड़ फिक्र दुनिया की
चल बनारस चलते हैं किस्मत
जहां लोगों की महादेव बदलते हैं !

आने वाली मुश्किलों को महादेव टाल देते हैं
अपने भक्तों को मुश्किल में संभाल लेते हैं !

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
और महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है

Har Har Mahadev Shayari
Har Har Mahadev Shayari

मैंने तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है महादेव,
और लोग समझते है कि बंदा बहुत किस्मत वाला है

दौलत छोड़ी, दुनिया छोड़ी, सारा खजाना छोड़ दिया,
महाकाल के प्यार में दिवानों ने राज घराना छोड़ दिया

Mahakal Quotes in Hindi

Mahakal Quotes in Hindi
Mahakal Quotes in Hindi

लोग कहते है कि मैं #बावली हूँ,

पर वह क्या जाने मैं तो मेरे #महाकाल की #लाड़ली हुँ ।

खौफ फैला देना नाम का, कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महाकाल का

शिव साथ हैं तो,
असंभव भी संभव हैं!

Mahakal Quotes in Hindi
Mahakal Quotes in Hindi

तेरा भक्त तो भोले मौज करता है।
क्योकी तेरे नाम का सुमिरन रोज करता है।

जब तेरे कर्मो में सुधार जोगा,
तब महाकाल को तुझसे प्यार होगा

हे महाकाल, मेरे गुनाहों को माफ कर देना क्योंकि,
मैं जिस माहौल में रहेता हूँ, उसका नाम है “Duniya

मस्तक सोहे ‪चन्द्रमा‬, गंग ‪‎जटा‬ के बीच,
श्रद्धा‬ से ‪‎शिवलिंग‬ को, निर्मल जल मन से सीच

भक्त महाकाल का कभी न रोये क्यूकी महाकाल से बड़ा न कोय

Mahakal Quotes in Hindi
Mahakal Quotes in Hindi

जिस समस्या का ना कोई उपाय, उसका
हल सिर्फ महाकाल नाम की आशा है.

खौफ फैला देना नाम का कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया है महादेव का !!

Mahakal Shayari 2 Line

Mahakal Shayari 2 Line
Mahakal Shayari 2 Line

धन दौलत को चाहने वाला बिखर जाता है,
और मेरे महादेव को चाहने वाला निखर जाता है !
हर हर महादेव की !

ऐ महादेव भक्त फिक्र करता है क्यों,
फिक्र से होता है क्या,
रख महादेव पर भरोसा फिर देख होता है क्या !!

माया को चाहने वाला बिखर जाता है,
लेकिन महाकाल को चाहने वाला निखर जाता है !!

Mahakal Shayari 2 Line
Mahakal Shayari 2 Line

ना जीने की खुशी न मौत का गम,
जब तक है दम महादेव के भक्त रहेंगे हम !
हर हर महादेव !

हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है..!! जय श्री महादेव

Mahadev Status in Hindi

Mahadev Status in Hindi
Mahadev Status in Hindi

”महादेव” मैनें तेरा नाम लेके ही सारे काम किये है,
और लोग समजतें है की बन्दा किस्मत वाला है ।

होकर पूरी दुनियां से देख बेगाने आये हैं,
बाबा तेरे दर पे देख तेरे दीवाने आएं हैं !!

अगर भोलेनाथ से मोहब्बत करना सजा है,
तो ऐसी सजा मुझे हर बार मंजूर है,
जय भोलेनाथ !

किस्मत लिखने वाले को भगवान कहते हैं,
और बदलने वाले को भोलेनाथ कहते हैं !!

बाबा महाकाल के भक्त हैं हर हाल में मस्त हैं,
जिंदगी एक धुँआ है इसलिए हम चिलम मैं मस्त हैं !

Mahadev Status in Hindi
Mahadev Status in Hindi

हवाओं में गजब का नशा छा गया,
लगता है महादेव का त्यौहार आने वाला है !

गांजे मे गंगा बसी चीलम में चार धाम,
कंकर मे शंकर बसे और जग में महाकाल !

Related Post

दोस्तों हम आशा करते है की आपको हमारी ये Mahadev Shayari in Hindi बहुत पसंद आई होगी, दोस्तों इन शायरी को महादेव के सच्चे भक्तो के साथ ज़रूर शेयर करे, हर हर महादेव !!

About the author