Quotes

163+ New Sad Shayari in Hindi {2023} | सैड शायरी

Sad Shayari in Hindi: सैड शायरी छोटी कहावतें होती हैं जो दुख, शोक और उदासी की भावनाओं को बताती हैं। ये शायरी अक्सर दिल टूटने, नुकसान और निराश जीवन के दर्द और कठिनाइयों को बताने के लिए होती हैं। Sad Shayari कविता, गीत और फिल्मों के साथ-साथ रोजमर्रा की बातचीत और सोशल मीडिया के पोस्ट में भी मिलती है।

कुछ Sad Shayari कठिन परिस्थितियों की निराशा और निराशा को बताती है। Sad Shayari हमें अपनी भावनाओं को संसाधित करने और कठिन अनुभवों के साथ आने में मदद कर सकती है।

Sad Shayari का इस्तेमाल दुख और शोक की अपनी फिलिगंस को बताने के लिए किया जाता है, अगर आपका ब्रेकअप हो गया है तो आप साद शायरी को पढ़ कर आप अपने दिल को सकून दे सकते हो।

Sad Shayari in Hindi

 Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi

कभी कभी नाराजगी,
दूसरों से ज्यादा खुद से होती है।

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

अब न करेंगे तुमसे कोई सवाल,
काफी हक़ जताने लगे थे तुमपर माफ करना यार..

एक उम्र बीत चली हैं तुझे चाहते हुए,
तू आज भी बेखबर हैं कल की तरह..

 Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi

न अपने साथ हूँ ना तेरे पास हूँ,
बस कुछ दिनों से बस युही उदास हूँ।

ज़िंदगी में हर मौके का फायदा उठाओ,
मगर किसी के भरोसे का नहीं…

कभी कभी अपनो से ऐसा दर्द मिलता हैं,
आँशु तो पास होते हैं मगर रोया नहीं जाता..

 Sad Shayari in Hindi
Sad Shayari in Hindi

आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं..

बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…

Emotional Sad Shayari in Hindi

Emotional Sad Shayari in Hindi
Emotional Sad Shayari in Hindi

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !!

तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं जितनी बर्दास्त कर सकूँ

Emotional Sad Shayari in Hindi
Emotional Sad Shayari in Hindi

तुमने समझा ही नहीं और ना समझना चाहा,
हम चाहते ही क्या थे तुमसे “तुम्हारे सिवा

क्या बात है, बड़े चुपचाप से बैठे हो.
कोई बात दिल पे लगी है या दिल कही लगा बैठे हो.

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं !

Emotional Sad Shayari in Hindi
Emotional Sad Shayari in Hindi

आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
पर वो तारा नहीं टूटता ,जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ

बात वफ़ा की होती तो कभी ना हारते,
बात नसीब की थी कुछ कर ना सके।

Sad Love Shayari

Sad Love Shayari
Sad Love Shayari

बेशक जो जितना खामोश रहता है
वो अपनी इज़्ज़त उतनी ही महफूज़ रखता है.

अच्छे होते हैं वो लोग जो आकर चले जाते हैं,
थोड़ा ठहर कर जाने वाले बहुत रुलाते हैं।

मोहब्बत का दर्द दिल में छुपाया बहुत है,
सच कहुँ उसकी मोहब्बत ने रुलाया बहुत है।

वो तेरे खत तेरी तस्वीर और सूखे फूल,
उदास करती हैं मुझको निशानियाँ तेरी !

Sad Love Shayari
Sad Love Shayari

ऐ दिल तू क्यों रोता है,
ये दुनिया है यहाँ ऐसा ही होता है !

अधूरे चांद से फरियाद तो करता होगा,
वो मुझे ज्यादा नही पर याद तो करता होगा !

बड़ी अजीब होती हैं ये यादें,
कभी हंसा देती हैं कभी रुला देती हैं !

Sad Love Shayari
Sad Love Shayari

दिल ने सोचा था की टूट कर चाहेंगे उसे,
सच मनो टूटे भी बहुत और चाहा भी बहुत !

कुछ बदल जाते हैं कुछ मजबूर हो जाते हैं,
बस यूं लोग एक दूसरे से दूर हो जाते हैं !

Dosti Sad Shayari

Dosti Sad Shayari
Dosti Sad Shayari

उसको भी हम से मोहब्बत हो ज़रूरी तो नहीं…
इश्क ही इश्क की कीमत हो ज़रूरी तो नहीं..!

दर्द से हाथ न मिलाते तो और क्या करते,
गम के आंसू न बहाते तो और क्या करते,
उसने मांगी थी हमसे रौशनी की दुआ,
हम खुद को न जलाते तो और क्या करते।

ना जिंदगी मिली न वफ़ा मिली,
क्यों हर खुशी हम से खफा मिली,
झूठी मुस्कान लिए दर्द छुपाते रहे
सच्चे प्यार की हमें क्या सजा मिली.!

ना वो आ सके, ना हम कभी जा सके,
ना दर्द दिल का किसी को सुना सके,
बस खामोश बैठे हैं उनकी यादों में,
ना उसने याद किया ना हम उसे भुला सकें।

दर्द देकर इश्क ने हमें रुला दिया,
जिसपे मरते थे उसने ही हमें भुला दिया,
हम तो उनकी यादों में ही जी लेते मगर,
उन्होंने तो यादों में ही जहर मिला दिया।

खुदा करे मैं मर जाऊं तुझे खबर ना मिले,
तू ढूंढता रहे मुझे पागलों की तरह पर तुझे कब्र ना मिले।

Dosti Sad Shayari
Dosti Sad Shayari

वो इश्क नही, कारोबार कर रहे थे,
की जब फुर्सत में थे, तभी प्यार कर रहे थे!

यूं पलके झुका देने से नीद नही आती,
सोते वही लोग हैं, जिनके पास किसी की यादें नही होती..!

Related Post

दोस्तों हम आशा करते है कि आपको हमारी ये Sad Shayari in Hindi बहुत पसंद आई होगी दोस्तों इन शायरी को आप अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करना, धन्यवाद्

About the author