Sister And Brother Shayari in Hindi: दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हमारी लाइफ में भाई और बहन कितनी ज़्यादा इम्पोर्टेन्ट होती है और हम सभी अपने भाई और बहनो से बहुत प्यार करते है।
दोस्तों अगर आप भी अपने भाई – बहन से बहुत प्यार करते हो तो आज हम आपके लिए लाए है Best Sister And Brother Shayari in Hindi.आप इन शायरी को अपने भाई बहन के साथ शेयर कर सकते हो और आप उनको बता सकते हो की आप उनसे कितना प्यार करते हो। दोस्तों अगर आप अपने माता पिता से प्यार करते हो तो आप हमारी Mom Dad Shayari पढ़ सकते हो।
Best Sister And Brother Shayari
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।
ईश्वर हर जगह नहीं हो सकते इसलिए उन्होंने माँ बनाई
और माँ हर वक्त हमारे साथ नही हो सकती
इसलिए उन्होनें बहना बनाई!
Also read: Look Shayari in Hindi
जब बहना मेरे घर आंगन आयी,
तब खुशियां मेरी घर आयी,
बांधी उसने कलाई पर राखी,
तब मेरे नसीबो ने आसमान छुआ।
रिश्तो में सबसे प्यारा,
भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अँधेरे में उजाला, सबसे निराला,
ऐसा रिश्ता है हमारा।
उम्मीद, विश्वास और प्यार कि वो मूरत है,
मेरी बहना की हर खुशी मेरे लिए जन्नत है।
हर लम्हा खास होता है,
जब बहना मेरी साथ होती है।
Lucky होती है वो Girls
जिनकी बड़ी बहन उनकी Freind भी होती है..
दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहन के बारे में सुन सको..
Sister And Brother Shayari in Hindi
हर भाई और बहन तेरी मेरी बनती नहीं,
तेरे बिना मेरी चलती नहीं.
एक बहन का छोटा भाई होना सबसे प्यारी Feeling है !
Yes! I’m नखरे वाली, क्यूंकि मेरे पास..
नखरे उठाने वाले Bhai जो हैं !
हस्ते रहे आप करोड़ों के बिच, खिलते रहे आप लाखों के बिच,
रोशन रहे आप हज़ारों के बिच, जैसे रहता है सूरज आसमान के बिच
खुशनसीब होती हैं वो बहने जिन्हें
उनकी रक्षा करने वाला भाई मिलता हैं।
याद आता है अक्सर वो गुजरा जमाना,
तेरी मीठी सी आवाज में भाई कहकर बुलाना।
दिल में प्यार और होठों पर कड़वे बोल होते हैं,
दुख में साथ देने वाले भाई हमेशा अनमोल होते हैं.
तेरे भाई के हाथों की लकीरें बडी ख़ास हैं,
तभी तो तेरे जैसा दोस्त मेरे पास है.
माँ देती है ममता और पिता अनुशासन सिखाता है
लेकिन खुल कर कैसे है जीना? यह एक भाई हमें सिखाता है.
Brother And Sister Status in Hindi
रिश्तो में सबसे प्यारा, भाई-बहन का रिश्ता हमारा,
अंधेरी में उजाला, सबसे निराला, ऐसा रिश्ता है हमारा।
अगर ख्वाहिशों के आगे कोई जहान है तो,
रब करे वो जहान मेरी बहन को मिल जाए।
बहना साथ है जो तेरा तो दुनिया जीत लूंगा,
वरना दो कदम भी चलना मुश्किल होगा।
वो बड़ी है तो माँ-बाप से बचाती है,
और छोटी है तो हमारे पीठ-पीछे छुप जाती हैं
जब भी तू रूठे, तो मनाना अच्छा लगता है,
बहना तेरा हर झूठ और बहाना सच्चा लगता है।
अपनी बहन को अपनी जान से भी ज्यादा, चाहता भाई हैं
पर इनकी किस्मत में हमेशा होती जुदाई हैं… ।।
घर में भाई की Sideकोई ले न ले ,
पर बहन भाई की तरफदारी करने से कभी पीछे नहीं हटती।
बहन वो भी जानती है जो भाई अपनी बहन से नहीं भी बताता।
लड़ना, झगड़ना तो चलता रहता है पर एक बहन अपने भाई की ऑंखों में कभी आंसू नहीं देख सकती।
जब दुनिया साथ छोड़ जाए है तो गम मत करना ,
क्योंकि तुम्हारी ख़ुशी के लिए तुम्हारा भाई कुछ भी कर सकता है।
भाइयों का प्यार कभी कम नहीं होता,
बस वक्त के साथ साथ कभी कभी वो जताना छोड़ देते है।
Sister And Brother Love Quotes
जब आपका कोई साथ न दे,
तब भाई का ‘फ़िक्र मत कर, मैं हूँ न’ बोलना ही बहन के काफी होता है।
याद आता है वो बचपन जब हम लड़ा करते थे,
लड़ते लड़ते बिन बात के खुल कर हँसा करते थे,
उन लम्हों में भी अलग ही बात थी
भाई के दूर होने पर भी न जाने क्यों हर समय उसकी याद मेरे साथ थी।
खुदा हर बहन को प्यार करने वाला भाई और
हर भाई को एक प्यारी सी केयर करने वाली बहन जरूर दे।
भगवान ने जब दुनिया को बनाया होगा, तब इस बात से जरुर घबराया होगा,
कैसे ख्याल रखूंगा मैं इन कुड़ियों का, तब उसने सब बहनों के लिए भाई बनाया होगा!!
अपनी खुशियों का घोट कर गला तुमने, जमाने की हर रीत तुमने निभाई,
दुआ है रब से अब कोई गम ना आए, तेरी जिंदगी में बहना!!
मेरा दुश्मन भी तू और दोस्त भी तू, मेरे लिए मुसिबत भी तू उसका हल भी तू,
कर दे मेरा जो हाल बुरा भाई तू मेरा पर, है मेरे खुशीयों की दस्तक भी तू!!
उसने सारी कुदरत को बुलाया होगा, फिर उसमें ममता का अक्स समाया होगा,
कोशिश होगी परियों को जमीन पर लाने की, तब जाके खुदा ने बहनों को बनाया होगा!!
रुलाना हर किसी को आता है, मना भी हर कोई लेता है,
मगर जो रुला कर मना ले वो भाई, और जो रुला कर खुद रो पड़े वो बहन!!
ओस की बूंदों से भी प्यारी है मेरी बहना, गुलाब की पंखुडियों से भी नाजुक है मेरी बहना,
आसमां से उतारी कोई राजकुमारी है सच कहूं तो, मेरी आंखों की राजदुलारी है मेरी बहना!!
बहन चाहे कितने भी नखरे वाली हो!!
एक भाई से ज्यादा उसके नखरे!!
कभी कोई नही उठा सकता!!
बहन की चोटी खीचना और छोटी-छोटी बातों पर सताना!!
जब याद आता हैं तो!!
चेहरे पर हल्की से मुस्कान आ जाती हैं!!
परिवार एक बाग़ की तरह होता हैं!!
और बहन तितलियों की तरह होती हैं!!
शनसीब होते है वो भाई!!
जिनकी बहन होती है!!
और किस्मत वाली होती है वो बहनें!!
जिनके भाई होते है!!
बहना मुझे तुम्हारी बहुत याद आती है!!
तुम्हारी कमी मुझे हर दिन सताती है!!
तुम्हारे दूर चले जाने के बाद!!
बहना तुम्हारी यादें मुझे अक्सर रुलाती हैं!!
Related Post
- Best Gulab Shayari in Hindi
- Emotional Good Night Shayari in Hindi
- Kismat Shayari in Hindi
- Mom And Dad Shayari in Hindi
दोस्तों हम आशा करते है आपको हमारी ये Sister and Brother Shayari बहुत पसंद आई होगी दोस्तों इन शायरी को अपने भाई बहन के साथ शेयर ज़रूर करे, धन्यावाद