Hurt Quotes in Hindi: नमस्ते दोस्तों आप सभी का सवागत है हमारी नई पोस्ट में। दोस्तों जैसा की आप सभी जानते है की हमारी लाइफ में ऐसा इंसान ज़रूर होता है जिससे हम बहुत ज़्यादा प्यार करते है लेकिन कई बार सबसे ज़्यादा दुःख भी हमें वही इंसान देता है। कई बार वो इंसान हमारे साथ ऐसा बर्ताव करता है जिससे की हमें बहुत हर्ट होता है और हमें बुरा लगता है।
दोस्तों अगर आपको भी किसी ने ऐसे ही हर्ट किया है और आपका भी दिल दुखाया है तो आज हम आपके लिए लाये है Emotional Hurt Quotes in Hindi. जिसे पढ़ कर आपको बहुत ही अच्छा महसूस होगा। दोस्तों आप इन Hurt Quotes को अपने व्हाट्सप्प, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर भी स्टेटस या स्टोरी में लगा सकते हो।
दोस्तों अगर आप भी इसी तरह के कोट्स और शायरी पढ़ना चाहते हो तो आप हमारी वेबसाइट को बुकमार्क कर सकते हो क्योकि इस वेबसाइट पर हम Hurt Quotes in Hindi, Best Sad Quotes जैसे कोट्स और शायरी लाते रहते है।
Hurt Quotes in Hindi
शब्द ही होते हैं जो आपको Hurt करते हैं
और यही शब्द आपको बचा भी सकते हैं
कई बार हमारी Feelings इतनी Hurt हो जाती हैं,
कि हमें ऐसा महसूस होता है की हमारे शरीर का खून बह रहा है”
“अगर आपका दिल टूटा है तो उस भगवान पे विश्वास रखो! क्योंकि भगवान डॉक्टर की
तरह आपके दिल का ख्याल ही नहीं रखता बल्कि एक पिता की तरह आपके आंसू भी पोछता है”
“एक पतली रेखा है जो हँसी और दर्द,
कॉमेडी और त्रासदी, हास्य और चोट को अलग करती है
“मैं आपको या किसी को भी हर्ट नहीं करना चाहता, इसलिए कृपया
मेरे बारे में भूलने की कोशिश करो। और अपने लिए अच्छा साथी तलाश करलो”
“किसी को पाकर खो देना ज्यादा Hurt करता है या कभी न पाना ज्यादा हर्ट करता है
“हर कोई दर्द देता है यही सच्चाई है: आप बस उसी को
पाना चाहते हैं जिसके लिए आप दर्द सहने के लिए तैयार हो।
Broken Hurt Quotes in Hindi
दोबारा इश्क़ हुआ तब भी तुझ ही से होगा
खफा हूं मैं बेवफा नहीं..
क्या फायदा रोने से, जो प्यार नहीं समझ सकते,
वो दर्द क्या समझेंगे
आंखों को आप नज़र-अंदाज़ करो,
बाक़ी सब ख़ैरियत है यहां !
अधूरे से रहते मेरे लफ्ज़ तेरे ज़िक्र के बिना
मानो जैसे मेरी हर शायरी की रूह तुम ही हो
खून भी निकलते वक्त मुझे से बोल पड़ा
बाहर ही रहने दे तेरे अंदर उलझन बहुत है
पिछले बरस तू बाहों से जा चुकी
फ़िर दिल से जाती क्यू नहीं
जब तक खुद पे न गुजरे
एहसास और जज्बात मजाक लगते हैं।
Love Hurt Quotes in Hindi
वही तू और वही मैं … फिर भी
कितना कुछ बदल गया है, दरमियाँ तेरे मेरे…..
तेरी यादों को दिल से भुलाया नहीं कभी,
तेरी बेवफाई को मैंने भुलाया नहीं अभी।
रहता था हर दिन तुमसे मुलाकात का इंतजार,
तुमसे मिलकर घंटों साथ रहने का इंतजार,
अब रह गई हैं बस तुम्हारी खूबसूरत यादें,
तो रहता है तुमसे यादों में मिलने का इंतजार।
होती थी रोज उनसे घंटों मुलाकात,
हर दिन प्यार भरी बातें और इजहार,
पर अब नहीं है जब उनका साथ,
तो है उनसे फिर मुलाकात का इंतजार।
मेरी मुस्कुराहट में छिपे हैं कई गम, डरता हूं जमाने को बताने से,
कहीं मेरी दर्द भरी दास्तां सुनकर, दुनिया प्यार पर भरोसा न खो दे।
इतनी बेरुखी न कर मुझसे,
कि दिल टूटकर बिखर जाए,
तू दुआ करे मेरे जीने की,
और मुझे मौत आ जाए।
Feeling Hurt Quotes in Hindi
दिन ना लगाए उसने ये दिन दिखाने में,
ज़रा भी नहीं तरस खाया उसने दिल दुखाने में।
इतने कड़वे लफ्ज़ कहकर वो निकल गया की
अब उसके आने की ख्वाहिश है उम्मीद नहीं।
तुझसे मोहोब्बत कर मैं इतना तो समझ गया हूँ
की ज्यादा अच्छा होना भी बुरी बात है।
नगर-नगर घूमा पर कोई खबर नहीं मिली,
उससे मोहोब्बत क्या मिलती हमे उनसे तो हमे कदर तक ना मिली।
कभी ऐसा ख़्वाब में भी नहीं देखा था
की ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा।
Hurt Status in Hindi
हमने ही उनके लिए अपने उसूलों को गिरा दिया था
अब उनका हमारा फायदा उठाना तो लाज़मी था।
जब कोई किसी से अलग होता है, तो बहुत दर्द होता है।
क्यूंकि दोनों एक दूसरे के आत्मा के साथ जुड़े हुए हैं।”
आप किसीकी इतनी देखभाल करते हैं कि जब वे छोड़ के जाते हैं
आपको ऐसा लगता है जैसे आप इस दर्द के साथ जी नहीं पाएंगे।”
यदि आप यह सोच कर जी रहे हैं, की जिसने आपको दर्द दिया है
उसको भी ऐसा दर्द मिले, इसका मतलब यह है आप खुद को दूसरी बार दर्द देने की अनुमति दे रहे हैं।”
Hurt Shayari in Hindi
हम चोट लगने से अधिक भयभीत होते हैं;
और हम वास्तविकता से ज्यादा कल्पना से पीड़ित होते हैं।”
“आप सिर्फ उस चीज को पा सकते हैं जिस के लिए आप दर्द सह सकते हैं।”
“कोई फर्क नहीं पड़ता कि जिंदगी आपको कितना नीचे धकेलता है,
चाहे आप कितना भी आहत हो, आप को हमेशा वापसी करने चाहत होनी चाहिए।”
“लोगों की भावनाओं को आहत करना मेरा उद्देश्य कभी नहीं है।
बस मैं मेरा काम करता हूँ और लोग आहत हो जाते हैं।”
FAQ
What are the best-hurt quotes in Hindi?
की ऐसा दिन भी देखना पड़ेगा।
What are the best Emotional hurt quotes in Hindi?
ज़रा भी नहीं तरस खाया उसने दिल दुखाने में।
Related Post
- Trust Shayari in Hindi
- Pain Sad Quotes in Tamil
- Self Love Quotes in Hindi
- Baat Nahi Karne Ki Shayari
- Best Sad Quotes
हम आशा करते है आपको हमारी ये Hurt Quotes in Hindi बहुत पसंद आये होंगे। दोस्तों इन कोट्स और शायरी को अपने उन सभी दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करना जो हर्ट हो चुके है। धन्यावाद